Uttarakhand: पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी
Bageshwar News- उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस ने एक राजस्व उप निरीक्षक को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भूमि तस्दीक और बैनामा कार्य के एवज में अवैध धनराशि मांगने के आरोप में डंगोली क्षेत्र के एक राजस्व उपनिरीक्षक को सतर्कता विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह, निवासी ग्राम स्याली, पोस्ट डंगोली ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह टाकुली भूमि संबंधी कार्य निपटाने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।
कार्रवाई के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह टाकुली, निवासी ग्राम सूपी (कपकोट) तथा वर्तमान निवासी ग्राम मण्डलसेरा, तैनाती राजस्व उपनिरीक्षक डंगोली (तहसील गरुड़), शिकायतकर्ता से तय राशि 5,000 रुपये लेते ही धर दबोचे गए। सतर्कता विभाग ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
भ्रष्टाचारी की इन नंबर पर करें शिकायत
विजिलेंस ने जनता से अपील की गई है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी पदीय कार्यों में रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो इसकी सूचना 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


