उत्तराखंड- यहां नाबालिग के गर्भवती होने पर खुला दुष्कर्म का राज , आरोपित युवक पर केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की सूची
Haridwar Crime News: यहां रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग जब गर्भवती हुई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजनों ने नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़िता की दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पोती के साथ रामपुर निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि परिजनों को मामले भी भनक तब लगी, जब किशोरी ने गर्भवती होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए।
आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी युवक भी नाबालिग है, किशोरी अभी अस्पताल में भर्ती है, मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें