Uttarakhand:अब दस बजे से खुलेंगे स्कूल – आंगनबाड़ी केंद्र इस जिले मे, आदेश जारी
अब जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह दस बजे खुलेंगे और तीन बजे बंद होंगे। वहीं, आगंनबाड़ी केंद्र दस से एक बजे तक ही संचालित होंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।
Chamoli News- उत्तराखंड के चमोली जिले में वन्यजीवों की एक्टिविटी बढ़ने के चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है जिले में वन्यजीवों के हमलों का खतरा बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। आदेश के अनुसार अब सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह दस बजे खुलेंगे और तीन बजे बंद होंगे। वहीं, आगंनबाड़ी केंद्र दस से एक बजे तक ही संचालित होंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


