Uttarakhand News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे
देहरादून। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उपराष्ट्रपति आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून को रवाना हुए। आईआईपी मोहकमपुर संस्थान में भ्रमण के दौरान उपराष्ट्रपति यहां के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से रूबरू हुए। शाम करीब पांच बजे उन्होंने राजभवन के लिए प्रस्थान किया। यहां वे रात विश्राम करेंगे।
आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दून के लिए रवान हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए वीवीआईपी रूट की व्यवस्था की गई। ऋषिकेश,रायवाला, रानीपोखरी, नेहरू कॉलोनी, कैंट, रायपुर, डालनवाला, प्रेमनगर सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा।
वहीं रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे इसके बाद रविवार दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली वापस रवाना होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें