Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन ने इन IAS अधिकारी को सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद पर IAS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्या की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। यह जिम्मेदारी पहले IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनकर के पास थी, जिन्हें इस पद से हटा दिया गया है।
प्रशांत आर्या पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर रहे हैं। वर्तमान में, वह अपर सचिव के रूप में बाल विकास और महिला कल्याण विभाग का कार्य संभाल रहे हैं, और समेकित बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण तथा खेल के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार ने प्रशांत आर्या पर विश्वास जताते हुए उन्हें युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशांत आर्या के पास अब कई विभागों के साथ-साथ युवा कल्याण का कार्यभार भी होगा, जिससे राज्य में युवाओं के लिए नई योजनाओं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
2 महीने बाद 38 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
उत्तराखंड में आने वाले 2 महीने बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों के रूप में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होना है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड खेल विभाग पर है।
38वें राष्ट्रीय खेलों से ठीक पहले प्रशांत आर्या निदेशक खेल की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ऐलान हो चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें