Uttarakhand News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर , देखें कार्यक्रम
21 और 22 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को दोपहर करीब 2:45 बजे उत्तराखंड पहुंचेंगे, इसके बाद वे सीधे ऋषिकेश के गीता भवन जाएंगे, जहां गीता प्रेस की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका कल्याण के शताब्दी विशेषांक का विमोचन करेंगे। ऋषिकेश कार्यक्रम के पश्चात गृह मंत्री हरिद्वार रवाना होंगे और पतंजलि योगपीठ पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। 22 जनवरी को हरिद्वार में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित माता भगवती देवी शर्मा की शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड मे विभिन्न कार्यक्रम
दिनांक : 21 जनवरी 2026
समय : दोपहर 02:45 बजे
स्थान : गीता भवन, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश, उत्तराखंड
दिनांक: 22 जनवरी 2026
कार्यक्रम 1
पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन
समय: सुबह 10:00 बजे
स्थान: पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम, हरिद्वार
कार्यक्रम 2
गायत्री तीर्थ पर ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन
समय: सुबह 10:45 बजे
स्थान: गायत्री तीर्थ- शांतिकुंज, हरिद्वार
कार्यक्रम 3
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’
समय: सुबह 11:15 बजे
स्थान: बैरागी द्वीप, हरिद्वार, उत्तराखंड
केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर
प्रशासन अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सबसे पहले यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। हरिद्वार और ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों और समयबद्ध आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें देहरादून व हरिद्वार के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस और लॉज में ठहरे लोगों का सत्यापन किया और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। मालूम हो कि बुधवार को गृह मंत्री हरिद्वार पहुंचेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। होटल रजिस्टरों की गहन जांच की गई, ठहरने वालों के पहचान पत्र देखे गए और नियमों का पालन न करने पर होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


