Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस जिले में 14 से 23 जुलाई तक रहेगी स्कूलों में छुट्टी , आदेश जारी

जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित।
समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीकी संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी।
Haridwar News- श्रावण मास में आयोजित होने वाले भव्य कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि मेले के दौरान जिले में कांवड़ यात्रियों की अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
इस आदेश के तहत समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीकी संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इस अवधि में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मेले की चरम अवधि में सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और छात्रों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा और जनहित को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षा विभाग को आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें