Uttarakhand News: शासन ने किए बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले , देखें सूची

देहरादून (बड़ी खबर)। उत्तराखंड शासन ने 13 आईएएस अधिकारी और एक पीसीएस अधिकारी ,दो सचिवालय सेवा के अधिकारी सहित कुल 15 अधिकारियों के तबादले किए हैं।
उत्तराखंड में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले
सोमवार देर रात उप सचिव अनिल जोशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।
कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
यह पदभार देख रहे आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है।
हरिद्वार के नगर आयुक्त बदले
आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया गया है। आईएएस नंदन कुमार को सीडीओ चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है।
पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और इसी संवर्ग के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।
देखें स्थानांतरण आदेश सूची


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें