Uttarakhand News: राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी , सीएम धामी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कार्मिकों, सिविल व पारिवारिक पेंशनरों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, राजकीय व प्राविधिक विश्वविद्यालयों और यूजीसी वेतनमान प्राप्त कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब 7वें वेतनमान पर कार्यरत सभी पात्र कार्मिकों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत दिया जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
अब राज्य सरकार के कार्मिकों, सिविल और पारिवारिक पेंशनरों, स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के अंतर्गत 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% मिलेगा।
सरकार के इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को आर्थिक लाभ होगा। यह वृद्धि प्रतिमाह मूल वेतन के आधार पर देय होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें