Uttarakhand news: दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने किया स्वागत
भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सुबह 9:30 बजे योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।
यहां से वह हेलिकॉप्टर के माध्यम से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचें। यहां मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
आज यानी गुरुवार की शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें