Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन में तीन आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले

देहरादून। Big News: उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी रखते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। इसके तहत कुछ प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को सौंपी गई है।

पहले से ही आबकारी विभाग का कार्यभार संभाल रहे हरिचंद्र सेमवाल को अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह विभाग राज्य में राशन व्यवस्था और जनसुविधाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दायित्व है। सेमवाल पहले से ही एक संवेदनशील विभाग संभाल रहे हैं, और अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

राज्य सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास (आईटीडीए) के निदेशक पद पर भी बदलाव किया है। संयुक्त सचिव राजेन्द्र पत्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईएएस निकिता खंडेलवाल को हटाकर आईएएस गौरव कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें