Uttarakhand News: भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी की

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने 12 जिलों के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। हरिद्वार जिले को छोड़कर भाजपा ने प्रदेश के सभी 12 जिलों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
सूची जारी होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इन प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय स्तर पर संगठन की सक्रियता, जनसंपर्क, और पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को मुख्य आधार माना है। भाजपा की इस घोषणा के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान को तेज करने की तैयारी में जुट गए हैं।
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन नामों के घोषित होते ही मुकाबला और रोचक हो जाएगा, क्योंकि विपक्ष भी अपने प्रत्याशियों को उतारने की रणनीति पर काम कर रहा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा चरम पर है और लोग प्रत्याशियों के पक्ष–विपक्ष में खुलकर राय दे रहे हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों का चुनाव 14 अगस्त को होगा।
देखें सूची—



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें