Uttarakhand: नगर निकाय चुनाव का हुआ ऐलान , इस दिन होगा मतदान और मतगणना
देहरादून (बड़ी खबर): उत्तराखंड शासन ने नगर निकाय चुनाव को लेकर तिथियां घोषित कर दी हैं। प्रदेश में नगर निगम नगर ,पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव को लेकर तिथियां घोषित कर दी है। प्रदेश में इसी के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव में 23 जनवरी को मतदान होगा जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी।
चुनाव कार्यक्रम
नामांकनः 27 से 30 दिसंबर तक।
नामांकन पत्रों की जांचः 31 दिसंबर।
नाम वापसी की अंतिम तारीखः 2 जनवरी।
मतदानः 23 जनवरी।
नतीजेः 25 जनवरी।
आचार संहिता लागू
निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार अब चुनावी आचार संहिता के तहत प्रचार करेंगे।
राज्य में कुल 112 नगर निकायों में यह चुनाव होंगे। इन निकायों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। निकाय चुनाव को लेकर सभी जिलों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है, और सभी दलों ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें