उत्तराखंड- मौसम विभाग का इन तीन दिन के लिए आया बड़ा अलर्ट , भारी बारिश- बर्फबारी का देखें पूर्वानुमान

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए 26 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 और 25 जनवरी को बारिश -बर्फबारी का येलो अलर्ट जबकि 26 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ , देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही बिजली चमकने की घटनाएं भी होंगी। इन दो दिन इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 24 जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा 2500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है
26 जनवरी को राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और भारी वर्षा के साथ बर्फबारी की बात कही है इस बीच गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है साथ ही 2500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है , 26 जनवरी को राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. देहरादून. टिहरी. रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही राज्य के देहरादून.टिहरी. पौड़ी. नैनीताल. चंपावत .उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि एवं अकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों एवं मध्यम से भारी वर्षा को देखते हुए तथा भारी हिमपात के कारण 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई है मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजली. पेयजल पाइप लाइनों के भी प्रभावित होने की संभावना है इस बीच पर्वतीय क्षेत्रो विशेषकर उत्तरकाशी. चमोली. एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई चट्टानें गिरने भूस्खलन के फल स्वरुप सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो सकता है तथा पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की भी स्थिति बनी रहने की संभावना है जिसके कारण बर्फ के जमने से यातायात भी अवरूद्ध हो सकता है वहीं मौसम विभाग ने उन दिनों देहरादून. टिहरी. पौड़ी. नैनीताल. चंपावत. उधमसिंह नगर. और हरिद्वार जनपदों में ओलावृष्टि आकाशीय बिजली गिरने के चलते. हानि होने के साथ वृक्षारोपण बागवानी फसलों में नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें