उत्तराखंड- मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट , इन दिनों तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बरसात की संभावना
Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम के तेवर तल्ख रहने की संभावना है 19 अप्रैल को राज्य के अनेक जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश ,ओलावृष्टि झोंकेदार हवाएं व तेज अंधड़ चलने की संभावना है जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही गढ़वाल के शेष जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के तेज हवा की संभावनाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
19 अप्रैल को राज्यभर में भारी बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट है। 20 अप्रैल को भी बाशिश प्रभावित जिलों में यलो अलर्ट है। 19 और 20 अप्रैल को हवा की रफ्तार बढ़कर 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। वही 21 अप्रैल को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई है जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert
मौसम विभाग के निदेशक ब्रिकम सिंह के मुताबिक 18 अप्रैल की शाम या रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को कई इलाकों में मध्यम वर्षा होगी। लेकिन 19, 20 व 21 अप्रैल को गढ़वाल के अधिकांश जनपदों व कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
गढ़वाल में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं में पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 तारीख को पहाड़ से लेकर मैदान तक तूफान, ओलावृष्टि व बिजली गरजने की आशंका है। uttarakhand weather alert
किसानों की भी फसल पकने को तैयार है ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सच साबित हुई तो किसानों को फसलों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने हिदायत के तौर पर कहा कि जिनकी फसल पकने को तैयार है वह जल्द से जल्द फसलें काट लें। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भेड़, बकरी पालक भी अपने भेड़ बकरियों और पशुओं की सुरक्षा इन दो-तीन दिनों में रखें ताकि बिजली गिरने जैसी घटना होने से आपके पशुओं को नुकसान ना पहुंचे। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें