उत्तराखंड – यहां गुलदार की धमक से दहशत , दर्जन भर से अधिक बकरियों को बनाया निवाला
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची क्षेत्र में बढ़ाई गई गश्त
Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में गुलदार ने गौशाला में घुसकर ग्रामीण की एक दर्जन से अधिक बकरियों को निवाला बना लिया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। गंगोलीहाट के टिम्टा-चमडूगरा तोक में मध्य रात्रि को विमला देवी पत्नी स्वर्गीय होशियार गिरी निवासी ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) तहसील गंगोलीहाट के गौशाला में घुसकर गुलदार ने एक दर्जन से अधिक बकरियों को मौत के घाट उतार दिया, और दो बकरियों को उठा कर ले गया जब सुबह हुई तो विमला देवी ने देखा उसकी सारी बकरियां खून से लथपथ पड़ी थी और दरवाजा टूटा हुआ था जिसकी सूचना उसने पड़ोसीयो को दी।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शंकर गिरी व अन्य ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना फॉरेस्ट विभाग गंगोलीहाट को दी गई फॉरेस्ट विभाग के टीम द्वारा मौके में पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रेंज अधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि वन विभाग की टीम टिम्टा-चमडूगरा पहुंच चुकी है और आवश्यक कार्रवाही की जा रही है वहीं टीम क्षेत्र मे गश्त भी बढ़ा दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें