उत्तराखंड: बड़ा सड़क हादसा , वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत ..तीन घायल
एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Rudraprayag News- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां आज शुक्रवार की शाम तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक मैक्स बोलेरो वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया वहीं मृतकों के शव खाई से निकालकर जिला पुलिस के हवाले किए।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटर मार्ग पर मुल्या अन्द्रिया के समीप बोलेरो वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ -पुलिस के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।
इस हादसे में मनीष सिह पुत्र दिनेश सिह उम्र 12 वर्ष, दिनेश सिंह पुत्र जसपाल सिह उम्र 45 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष घायल हुए हैं।
जबकि दीपक सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 14 वर्ष और जय सिंह पुत्र मुर्खल्या सिंह उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर वाहन में सवार लोगों का घर था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें