Uttarakhand: उत्तराखंड के इन जिलों में कल बंद रहेगी शराब की दुकानें , देखें आदेश
Uttarakhand News: उत्तराखंड़ में देसी और विदेशी मदिरा की दुकानें गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहेंगी जिसको लेकर संबंधित जिलों के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
नैनीताल जिले में बंद रहेंगी शराब की दुकान
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि 2 अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें, क्लब बार, होटल बार और रेस्टोरेंट बार पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। कहा कि उल्लंघन पाये की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
चंपावत में बंद रहेंगी शराब की दुकान
चंपावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित करते हुए जनपद चंपावत की समस्त देशी, विदेशी मदिरा के थोक, फुटकर दुकानों में पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उक्त तिथि पर समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकान, समस्त सैन्य कैंटीन, समस्त बार, सैन्य कैंटीन के फुटकर अनुज्ञापन, समस्त देसी विदेशी मदिरा के थोक अनुज्ञापन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा की उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पिथौरागढ़ में बंद रहेंगी शराब की दुकान
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि उत्तराखण्ड शासन, आबकारी अनुभाग, की अधिसूचना संख्या 1499 देहरादून, दिनांक 12.03.2001 के बिन्दु संख्या 16 के अनुसार जनपद स्तर पर संचालित आबकारी से सम्बन्धित अनुज्ञापी देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान, एफ०एल०-07 (बार अनुज्ञापन) एफ०एल०-9/9ए/2ए (सैन्य कैन्टीन) सी०एल०-2 (थोक देशी मदिरा) एफ०एल०-2/2बी (थोक विदेशी मदिरा/बीयर) के अनुज्ञापित परिसर से दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयन्ती के अवसर पर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं बियर की बिकी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी।
हरिद्वार जिले में भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि गॉधी जयंती के अवसर पर कानून एवं लोक शांति बनाये रखने हेतु एतद्वारा यह आदेश पारित किया जाता है, कि दिनांक 02.10.2024 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एव ंबीयर के थोक एवं बिक्री के अनुपालन, समस्त बार अनुज्ञापन फुटकर एफ.एल. 9/9 ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन पूर्णतयः बंद रहेगी, इस बंदी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा। Dry Day on Gandhi Jayanti
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें