उत्तराखंड: महिला से अवैध संबंध के चलते हुई लाइनमैन की हत्या, पढ़िए सनसनीखेज खुलासा
Haridwar News- यहां रुड़की के भगवानपुर में लाइनमैन बालेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उंसके और मृतक बालेश के एक महिला से अवैध संबंध थे। बालेश के कारण पिछले कुछ दिनों से महिला उसके साथ सही वर्ताव नहीं कर रही थी इसलिए उसने बालेश की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक को भी बरामद कर लिया है
शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉ योगेंद्र रावत ने बताया कि 11 अगस्त को ऊर्जा निगम के लाइनमैन बालेश की लउवा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक की पत्नी बबीता की ओर से तहरीर देकर मामले के खुलासे की मांग की गई थी। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम एवं सीआईयू की अलग-अलग टीमों ने सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गयी तो जानकारी मिली की मृतक के 2014 से सरिता नाम की एक महिला से संबंध थे जिसके रविंद्र गुर्जर नाम के व्यक्ति से भी संबंध थे।
रविंद्र ने बताया कि पिछले कुछ माह से सरिता उसके साथ झगड़ा करने लगी थी। तथा उसे लगा कि बालेश की वजह से सरिता से उसके संबंध खत्म हो रहे है तो रविंदर ने बालेश को रास्ते से हटाने के लिए उसने योजना बनाई और मौका देख कर लउवा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था इस केस के खुलासे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें