Uttarakhand Job: उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती , आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर .. देखें update
Dehradun, Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश में पुलिस की बंपर भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो रही है। पुलिस और पीएसी में पुरुष वर्ग के लिए दो हजार पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। समूह ग के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के तहत रिक्त पदों के लिए 8 नवंबर से आनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रारंभ होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2015 तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इन पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा देंगे। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियो की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी।
आयोग की ओर से वस्तुनिष्ठ परीक्षा आनलाइन अथवा आफलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि संशोधित सूचना अलग से आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जाएगा।
डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा प्रवेश पत्र
किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। सचिव एसएस रावत ने बताया कि सरकार की ओर से तय किए गए आरक्षण के सभी मानकों को लागू किया जाएगा और चयन के दौरान पात्र अभ्यर्थी पर आरक्षण कोटा लागू किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजाेर सामान्य श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) भी लागू होगा।
वेतनमान
उत्तराखंड पुलिस इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 21700-69100 (लेवल-3) के अनुसार सैलरी मिलेगी।
योग्यता
अभ्यर्थी की आयु : 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए
शैक्षिक योग्यता : विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर से 12वीं पास या समकक्ष अर्हता
क्रिकेट बाल थ्रो : कम से कम 50 और अधिक से अधिक 70 मीटर या उससे अधिक
लंबीकूद : 13 फिट से लेकर 18 फिट
चिनिंग अप (बीम) : पांच बार से 10 बार छूना
दौड़ तीन किमी : 20 मिनट से 10 मिनट
ऐसे करें आवेदन
कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें