उत्तराखंड:अलकनंदा में समाई कार ,एक की मौत ,चार घायल -दो लापता
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में रुद्रप्रयाग जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां रूद्रप्रयाग- बदरीनाथ नेशनल हाईवे में एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये वहीं तीन लोग लापता बताये जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे रूद्रप्रयाग-ब्रदीनाथ नेशनल हाईवे में पुलिस लाइन रतूड़ा के पास बोलेरो वाहन संख्या यूके 07 डीएस/ 5845 अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा।
सूचना पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी घोलतीर, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को खाई से निकाल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इनमें नेहा (12 वर्ष), वंदना (11 वर्ष), एक बच्चा (4 वर्ष), राधा (35 वर्ष) निवासी प्रेमनगर देहरादून शामिल है। इन सभी को रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में वंदना की मौत हो गई। अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें