उत्तराखंड- (हादसा) गहरी खाई में गिरा युवक, SDRF ने बरामद किया शव video
20 मीटर गहराई से बरामद किया शव
Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत अगस्त्यमुनि क्षेत्र में एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से शव बरामद कर लिया है।
आज मंगलवार को थाना अगस्तयमुनि द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एएसआई हरीश बंगारी के हमराह एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था कि अचानक मोटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
Rudraprayag News, रुद्रप्रयाग न्यूज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें