उत्तराखंड-( हादसा) अनियंत्रित होकर खाई में गिरी शिक्षक की कार , दर्दनाक मौत
पुलिस- एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां अल्मोड़ा -रानीखेत हाईवे पर शिक्षक की कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से खाई की ओर पलट गई। हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को टम्टा मोहल्ला, अल्मोड़ा निवासी सचिन टम्टा (36) अपनी कार यूके जीरो 01सी 1899 से बसगांव (हवालबाग ब्लॉक) स्थित विद्यालय की ओर रवाना हुए। सचिन अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर ज्योली क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे कि एकाएक कार असंतुलित हो गई। नतीजतन कार तीखी पहाड़ी से खाई की ओर पलटते चली गई।
दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस एसडीआरएफ टीम ने वाहन के अंदर फंसे शिक्षक को बमुश्किल बाहर निकाला गया पर तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। इधर घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें




दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब