उत्तराखंड- (हादसा) स्विफ्ट कार खाई में गिरी , तीन लोगों की मौत एक घायल
- एसडीआरएफ ने किया राहत और बचाव कार्य , Video
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी14सीए -3336 खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल भी हुआ है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य किया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीमें डाकपत्थर व चकराता से मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त स्विफ्ट वाहन में 04 लोग सवार थे जो देहरादून से चकराता जा रहे थे। वाहन सवारों में से 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यधिक दुर्गम मार्गों पर कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
दुर्घटना में घायल ज्ञानेंद्र सैनी (48) पुत्र नरपत सिंह निवासी मालीवाला, गाजियाबाद ने बताया कि वे लोग चकराता गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक से उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जब कार खाई में गिरी तो किसी तरह से वे छिटक कर कार से बाहर निकल गये। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह 6:30 बजे वहां से गुजर रहे एक पिकअप वाहन के चालक ने खाई में गिरी कार और घायल व्यक्ति को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस -एसडीआरएफ ने घायल ज्ञानेंद्र को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस हादसे में ऋषभ जैन (27) पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, सूरज कश्यप (27) पुत्र नामालूम निवासी ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, गुड़िया (40) पुत्री किशन सिंह निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली की मौत हो गयी है। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें