उत्तराखंड – (हादसा) अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार ,दो की मौत ,एक घायल
SDRF ने चलाया राहत और बचाव अभियान , रात के अंधेरे में घायलों को गहरी खाई से निकालकर पहुंचाया अस्पताल
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में दर्दनाक हादसा हो गया ,देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक कार मंगलवार की देर शाम सुवाखोली- मसराना कफलानी के पास अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की देर शाम सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया गया कि सुवाखोली-मसूरी मार्ग पर बाटाघाट पुलिस चौकी से 5-6 किमी आगे एक कार अनियंत्रित होने से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त कार में 03 लोग सवार थे जो उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे, परन्तु रास्ते में कार अनियंत्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार 03 लोगों में से 01 सवार गंभीर घायल हो गया था जबकि 02 की मृत्यु हो गयी थी।
स्थानीय पुलिस द्वारा एक युवक को घायल अवस्था तथा महिला के शव को पूर्व में ही निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में एक पुरुष के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतकों की पहचान संदीप उनियाल पुत्र प्यारे लाल, उम्र- 48 वर्ष, निवासी- उनियाल गांव, टिहरी गढ़वाल , रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल, निवासी- धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जबकि घायल मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- धनारी, धारकोट को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें