उत्तराखंड (हादसा): यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार ,चालक की मौके पर ही मौत

- पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव खाई से बाहर निकाला
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में यहां धनोल्टी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार सुवाखोली-नगुन-भवान मोटरमार्ग पर रौतू की बेली के पास अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थत्यूड़ थाना पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला तथा शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ मनीष नेगी ने बताया कि चालक की पहचान अजय शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा निवासी देहरादून के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवत ड्राइवर नई कार को डिलीवरी के लिए उत्तरकाशी ले जा रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें