उत्तराखंड- (हादसा) गहरी खाई में गिरे बाइक सवार , दो की मौत
 
                पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल ,उपचार के दौरान मौत
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार राना चट्टी से बडकोट की तरफ आ रहे थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए।
रविवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार कुनसाला निवासी कुलदीप सिंह राणा की बडकोट में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा राना गांव निवासी सोहन सिंह चौहान के हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई।
थानाध्यक्ष बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्यानाचट्टी ओजारी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया।
जहां उपचार के दौरान कुलदीप (35) पुत्र मनमोहन सिंह राणा, ग्राम कुंसाला तहसील बड़कोट उत्तरकाशी ने दम तोड़ दिया। दूसरे गंभीर घायल सोहन सिंह (40) पुत्र नत्थी सिंह चौहान ग्राम राना तहसील बड़कोट उत्तरकाशी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर हायर सेंटर रेफर किया गया।
सोहन ने देहरादून जाते समय बर्निगाड़ के आसपास दम तोड़ दिया। जिसे पीएचसी डामटा के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। हादसे की खबर के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। Uttarkashi News
 
 
 
 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         