उत्तराखंड- (हादसा) ब्रेक फेल होने से पलटी 31 यात्रियों से भरी बस ,SDRF ने किया रेस्क्यू
चालक की सूझबूझ से ऐसे बड़ा हादसा टला
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत श्रीनगर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में 31 यात्री सवार थे सभी यात्री जयपुर राजस्थान के बताए जा रहे हैं हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर धारी देवी के समीप चमधार में हुआ। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को सकुशल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया बताया जा रहा है बस के ब्रेक फेल हो गए थे चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क पर ही पलटा दिया। बस खाई में गिरती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटनाक्रम के मुताबिक आज कोतवाली श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्री बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश के ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।
उक्त सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित प्रतिवादन करते हुए उक्त बस में सवार 31 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा सामान्य घायल हुए 04-05 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


