उत्तराखंड – एनआईए की इन इलाक़ों में ताबड़तोड़ छापेमारी , आर्म्स डीलर के घर भी छापा
Dehradun News: देश के कई राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर और खलिस्तानी -आतंकियों के खिलाफ छापेमारी की है। उत्तराखंड में भी बुधवार को एनआईए ने छापेमारी की है। देहरादून समेत कई शहरों में एनआईए की कार्रवाई जारी है।
उत्तराखंड में एनआईए की छापेमारी चल रही है। खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट नामक संगठन को गोली सप्लाई करने के आरोप में बुधवार को एएनआईए की टीम देहरादून पहुंची है। देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित परीक्षित नेगी के घर सरकारी जांच एजेंसी की टीम और पुलिस मौजद है।
ये है मामला
पिछले साल दिल्ली में भारी मात्रा में अवैध कारतूस पकड़े जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने देहरादून के आर्म्स डीलर परीक्षित नेगी को गिरफ्तार किया था। इन दिनों परीक्षित जमानत पर बाहर है और अपने क्लेमेनटाउन स्थित घर में है। एनआईए को इनपुट मिला था कि देहरादून के परीक्षित नेगी के गन स्टोर से खालिस्तान समर्थकों को कारतूस उपलब्ध कराए गए।
इसके अलावा अमृतसर समेत अन्य स्थानों पर भी कारतूस सप्लाई करने की सूचना एनआईए को मिली थी। एनआईए ने बुधवार सुबह देहरादून के क्लेमेनटाउन में परीक्षित नेगी के घर पर छापा मारा, पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है।
उधर उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एनआईए की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है खालिस्तान- गैंगस्टर गठजोड़ के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी पांच राज्यों में 50 स्थानों पर बड़ी छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तान से संबंध रखने वाले हवाला ऑपरेटरों और गैंगस्टरों के लॉजिस्टिक समन्वयकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें