Uttarakhand: पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिवार में मचा कोहराम
घटना की जांच में जुटी पुलिस
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
Nainital News- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव अलग-अलग कमरों में मिले हैं। पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ इलाके में व्यापारी दंपत्ति के शव मिले हैं ,दोनों की लाश घर के ही अलग-अलग कमरों में पंखे से लटकी हुई थीं ,जैसे ही ये सूचना पुलिस को मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल जुटी थी।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली थी कि हल्दूचौड़ मुख्य बाजार निवासी दुम्का ट्रेडर्स के मालिक रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) का शव ग्राउंड फ्लोर के अलग-अलग कमरों में पंखे की कुंडी से लटका हुआ है ,मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दैनिक कार्यों के बाद परिवार के सभी सदस्य सामान्य रूप से अपने कमरों में चले गए थे। देर रात दंपति भी अपने-अपने कमरों में गए। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर जब बेटा उन्हें बुलाने गया तो कमरे में पिता का शव लटका देख दहशत में बाहर दौड़ा। दूसरे कमरे में कमला दुम्का भी उसी तरह मृत मिलीं।
ये नजारा देखकर बेटे की चीख निकल गई ,बेटे की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग भी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी ,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया।
आर्थिक तंगी और कर्ज से थे परेशान
पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि रमेश दुमका पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ से बेहद परेशान थे। मानसिक दबाव बढ़ने से दंपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
क्षेत्र में शोक की लहर, व्यापारी वर्ग सदमे में
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। व्यापारी समुदाय ने इस दुखद घटना को लेकर गहरा सदमा व्यक्त किया है, क्योंकि दुम्का दंपति अपनी सरलता और अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे। घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
दंपति के तीन बच्चे, एक बेटा और दो बेटियां सभी की शादी हो चुकी है। रमेश दुमका की पहली पत्नी का लगभग 15 वर्ष पहले निधन हो गया था। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम द्वारा सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी, ताकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके।
इधर एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि दंपति के आत्महत्या की सूचना मिली थी ,चौकी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता चल जाएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


