उत्तराखंड- ऑनलाइन गेम आईडी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
- पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को दिल्ली से दबोचा
चंपावत। जिले की बनबसा पुलिस व साइबर सेल की टीम के संयुक्त प्रयास से साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूरे मामले के अनुसार चूनाभट्टा क्षेत्र निवासी कलावती देवी द्वारा 12 मार्च को बनबसा थाने में तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि उनके पोते योगेंद्र चंद जिसकी उम्र 13 साल के करीब है, वह मोबाइल पर खेले जाने वाले फ्री फायर गेम के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक के संपर्क में आया। साइबर अपराधी ने बनबसा निवासी बच्चे से गेम आईडी देने का लालच देने के नाम पर बहला फुसला कर पेटीएम खाते से अलग-अलग तिथियों में ₹146,800 की धनराशि निकाल ली है।
उक्त मामले में पीड़ित महिला ने इस साइबर ठगी की जानकारी बनबसा थाने में दी ।
जिस पर पीड़ित महिला की तहरीर पर दिल्ली निवासी राम आनंद नामक उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत बनबसा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं इस मामले की विवेचना थाने के एसआई कैलाश जोशी के सुपुर्द की गई। जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अविनय कुमार चौधरी को निर्देशित किया गया कि उक्त मामले का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए।
वहीं सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी के नेतृत्व में बनबसा थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने उक्त मामले में दिल्ली से साइबर क्राइम अपराधी राम आनंद को मोहन पार्क नवीन शाहदरा पूर्वी दिल्ली से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक मोबाइल फोन एम आई व एक सीएम बरामद की गई है।
साइबर ठगी के उक्त मामले में ऑपरेशन सीओ अभिनव चौधरी ने मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा की बनबसा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी मामले मे शामिल आरोपी को शाहदरा पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी पर धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वही आरोपी द्वारा साइबर ठगी कर खाते से उड़ाई गई 146800रुपए की धनराशि कोर्ट के माध्यम से वापसी कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें