उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई , रिजार्ट पर बुलडोजर के बाद SIT जांच के आदेश

देहरादून। अंकिता हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी गठित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पूर्व शुक्रवार (कल) आधी रात को त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्याकांड के दोषी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चला कर ढहा दिया गया।
सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर गहराई से जांच के आदेश दिए गए हैं। आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। आज चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आगे लिखा आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी शुक्रवार देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रदेश के सभी सभी रिजार्ट की होगी जांच—
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं। साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
SDRF ने किया अंकिता का शव बरामद
एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला पावर हाउस से बरामद कर लिया है। अंकिता के पिता ने शव की पहचान कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि वनन्तरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी विगत 18 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे एवं वनन्तरा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्या सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर तथा अंकित गुप्ता ने अंकिता भंडारी की हत्या करना कबूल लिया था और बताया था कि उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसके शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया है। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर एसडीआरएफ टीम की मदद से नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अंकिता भण्डारी के शव को बरामद कर लिया।
आपको बता दें कि आरोप है कि वनन्तरा रिसोर्ट में देह व्यापार का धंधा चलाया जाता था और रिसोर्ट मालिक पुलिकित अंकिता को इस धंधे में उतारना चाहता था। लेकिन अंकिता इसके लिए तैयार नहीं थी और उसे रिसोर्ट के काले धंधें की पोल खोलने की धमकी दे रही थी।
वहीं, मुख्यमंत्री धामी के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कल देर रात वनंतरा रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें