Uttarakhand: हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश , दो आरोपी गिरफ्तार.. ऐसे फंसाते थे जाल में
Honey trap gang busted , Udham Singh Nagar News – पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर और अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूल करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें मुख्य आरोपी महिला और एक युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब एक रिटायर्ड शिक्षक सतनाम सिंह ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह रिटायर्ड टीचर है उसे एक महिला जिसका नाम गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा है ने अपने जाल में फंसाया और अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला द्वारा स्वयं कपड़े उतार लिए तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर इसी दौरान दो व्यक्ति एक ने अपने को हाईकोर्ट का वकील बताया और दूसरे ने अपने को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसे ATM ले जाकर 3,65000 रुपए आरोपियों द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए, जिस वजह से उसे मानसिक आघात से गुजरना पड़ा और अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराया।
शिकायत मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज और कोतवाली रुद्रपुर की पुलिस टीम ने इस मामले की तहकीकात शुरू की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने न केवल सतनाम सिंह बल्कि दर्जनभर से अधिक अन्य व्यक्तियों को भी हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। इस मामले में मुख्य आरोपी गौरी वर्मा निवासी पंत कालौनी किच्छा और अजय गुप्ता निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ऐसे फंसाया जाल में
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो रिटायर सरकारी टीचर है और उसकी किराने की दुकान भी है , 28 अगस्त 2024 को एक महिला घबराई हुई उसकी दुकान पर पहुंची थी, महिला ने टीचर से पानी मांगा तो उन्होंने पानी दे दिया और जाते समय महिला अपना मोबाइल नंबर टीचर को दे गई थी और कहा था कि जब रुद्रपुर आओ तो मिलकर जाना। पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि 31 अगस्त को वह अपने शिक्षक मित्र से मिलने के लिए रुद्रपुर आया हुआ था ,इस दौरान उसने महिला के मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर दिया। महिला ने बताया कि वह इंद्रा चौक पर है ,आप वहां पर आ जाओ. इसके बाद टीचर इंद्रा चौक पहुंचा तो महिला ने घर पर चाय पी कर जाने को कहा। शिक्षक भी उसकी बातों में आ गया और चाय पीने महिला के घर चला गया। जिसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने इस गिरोह को सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है, और कहा कि इस प्रकार के अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को इस सफलता पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक जीतो कंबोज (AHTU रुद्रपुर), प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, SSI नवीन बुधानी, SI प्रियांशु जोशी, HC सुभाष चंद्र, HC हरजिंदर सिंह और म.का. प्रियंका आर्या शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें