उत्तराखंड – सड़क हादसे में होमगार्ड प्लाटून कमांडर की मौत
Haldwani News : रानीखेत से हल्द्वानी आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरा। इस हादसे में होमगार्ड प्लाटून कमांडर की दर्दनाक मौत हो गई। वह लिफ्ट लेकर हल्द्वानी आ रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक किलकोट रानीखेत निवासी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया (41 वर्ष) होमगार्ड में प्लाटून कमांडर थे और रानीखेत में तैनात थे। बताया जाता है कि मंगलवार को वह रानीखेत से हल्द्वानी के लिए निकले थे। उन्होंने एक कैंटर में लिफ्ट थी। रात करीब साढ़े 9 बजे कैंटर भुजान पहुंचा था कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित वाहन गहरी खाई से सीधा नदी में जा गिरा। घटना में वाहन चालक महेंद्र सिंह और त्रिलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल त्रिलोक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एसटीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें