Uttarakhand – यहां 9वीं क्लास के छात्र ने टीचर को मारी गोली , टिफिन में स्कूल लाया था तमंचा

घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद
घटना के विरोध में आज सभी स्कूल बंद
कुंडेश्वरी रोड स्थित नामी निजी विद्यालय की घटना
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से हैरान कर देने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां काशीपुर शहर बुधवार सुबह उस समय दहशत में आ गया जब कुंडेश्वरी रोड पर स्थित एक नामी निजी स्कूल में गोली चल गई। भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली को उनके ही एक छात्र ने गोली मार दी जिससे पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। क्लास खत्म होने के बाद जब गगनदीप बाहर निकल रहे थे तभी नाबालिग छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े। साथी स्टाफ ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया जहां ऑपरेशन के बाद उनकी गर्दन में फंसी गोली निकाली गई। उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
वारदात के तुरंत बाद आरोपी छात्र भागने की कोशिश करने लगा लेकिन स्कूल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि छात्र ने घर की आलमारी से तमंचा निकाला और उसे लंच बॉक्स में छुपाकर स्कूल लाया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि शिक्षक ने दो दिन पहले क्लास में उसे सवाल का जवाब देने के बावजूद थप्पड़ जड़ दिया था जिससे छात्र ने अपमान महसूस किया और बदला लेने के इरादे से यह कदम उठाया।
आरोपी छात्र के पिता किसान हैं और उनके खिलाफ पहले हत्या के प्रयास और सड़क हादसे से जुड़े मामले दर्ज रह चुके हैं। हालांकि पिछले कई साल से उन पर कोई मुकदमा नहीं चला। घटना के बाद से पिता कुछ समय के लिए गायब हो गए थे लेकिन बाद में लौट आए और अब पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना देर से दी गई जिस कारण शुरुआत में मामला दबा रहा। लेकिन जब खबर बाहर आई तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए और घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया।
इस गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है। शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। समाज के बीच यह चर्चा छिड़ गई है कि अगर स्कूल तक सुरक्षित नहीं हैं तो बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा कौन करेगा। इस घटना के बाद काशीपुर के सभी गैर मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे और एक शांति धरना आयोजित किया जाएगा ताकि सरकार और समाज तक यह संदेश पहुंचे कि अब सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
विद्यालयों के प्रबंधकों और शिक्षकों ने यह मांग रखी कि सरकार को तुरंत सख्त नियम लागू करने होंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाने के लिए नहीं हैं बल्कि उनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है जितनी छात्रों की।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र नाबालिग है और उसे पुलिस संरक्षण में रखा गया है। श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
काशीपुर का यह मामला पूरे राज्य ही नहीं बल्कि देश में भी शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा पर बड़ी बहस छेड़ चुका है। यह घटना साफ संदेश दे रही है कि अगर बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो शिक्षा का पूरा ढांचा अधूरा रह जाएगा।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें