उत्तराखंड: राज्य में 17 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान द्वारा आगामी 4 दिन यानी 14 जुलाई से 17 जुलाई तक राज्य के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा 14 जुलाई को राज्य के नैनीताल ,उत्तरकाशी , अल्मोड़ा , चमोली ,टिहरी ,पिथौरागढ़ जनपदों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार तथा भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आगामी 15 जुलाई को राज्य के नैनीताल ,अल्मोड़ा ,देहरादून ,उत्तरकाशी ,चमोली ,टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार ,पौड़ी तथा पिथौरागढ़ जनपदों में आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान ने आगामी 16 जुलाई को देहरादून ,नैनीताल ,पौड़ी ,चमोली , उत्तरकाशी , चंपावत, बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 17 जुलाई को नैनीताल ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,चमोली ,पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी यदि सही साबित हुई तो राज्य में आने वाले 4 दिन यानी 17 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें