उत्तराखंड: राज्य के इन 9 जनपदों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट , स्कूलों में छुट्टी -प्रशासन अलर्ट

देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के 9 जनपदों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी के साथ ही पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ समेत समस्त आपदा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है।
- खासकर देहरादून, नैनीताल, टिहरी , पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के उपरांत राज्य के जनपदों में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है जिलाधिकारियों द्वारा स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के साथ ही समस्त विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

- डीएम नैनीताल ने किया जिले में सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट
नैनीताल। राज्य मौसम केंद्र ने नैनीताल जिले में 20 जुलाई को (रेड अलर्ट) जारी किया है। जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यन्त भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसको देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को तत्परता से निपटने हेतु हाई एलर्ट तथा सभी तहसीलों में बने कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही भारी बारिश से नुकसान होने पर आमजनमानस को तत्काल दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल दूरभाष नम्बर- 05942-231178-179 या टोल फ्री नं० 1077 पर संपर्क कर जिला प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करने व सड़क बाधित होने पर सम्बन्धित विभाग को आवश्यकता अनुसार जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क खुलवाने के निर्देश दिए है। नदी व नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें