उत्तराखंड: राज्य में 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम का हाल
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम का तेवर तल्ख बना हुआ है, बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन यानी 22 जुलाई से 26 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आएगी।
गुरुवार को नैनीताल देहरादून पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है 23 जुलाई को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली में आकाशीय बिजली गिरने पर भारी बारिश हो सकती है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 24 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी पिथौरागढ़ बागेश्वर 25 जुलाई को नैनीताल पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है ।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद बारिश में और तेजी आने के आसार बन रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चंपावत कोटद्वार धनोल्टी नैनीताल हल्द्वानी देवीधुरा भीमताल बेतालघाट समेत अन्य जगह पर जमकर बारिश हुई है।

बता दें कि पिछले 5 दिनों से राज्य के कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल में भारी बारिश का कहर जारी है ,कुमाऊं में लगभग 64 से ज्यादा सड़कें बंद हैं पिछले 72 घंटे में एनएच 09 टनकपुर चंपावत मार्ग भी सुचारू नहीं हो सका है। पहाड़ों में भूस्खलन की वजह से कई पर्यटक रास्ते में फंसे हुए हैं और मैदानी इलाकों में कई जगह जलभराव हुआ है। बैगुल नदी का पानी सितारगंज के अरविंद नगर गांव में घुस गया है। यहां प्रशासनिक अधिकारियों को नाव लेकर गांव पहुंचना पड़ा। इधर गढ़वाल मंडल के भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें