उत्तराखंड-(दर्दनाक हादसा): यहां टेंपो खाई में गिरा , एक बच्चे की मौत – 4 घायल

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच यहां उत्तरकाशी जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां एक टेंपो (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा टैंपू में 5 लोग सवार थे। इस हादसे में एक 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के गौरशाली- जखोल मोटर मार्ग पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए।
मृतक की शिनाख्त सुजल सिंह पुत्र सोहन सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी गोरशाली के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अमन पुत्र किशन उम्र 17 वर्ष , लक्की पुत्र किशोरी उम्र 7 वर्ष , अरमान पुत्र सोहन उम्र 13 वर्ष , धर्मेंद्र पुत्र नाथूलाल उम्र 30 वर्ष सभी निवासी गोरशाली भटवाड़ी के है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें