उत्तराखंड- पहाड़ में बकरी चराते पैर फिसलकर खाई में गिरी महिला ,SDRF ने बरामद किया शव

Bageshwar News: यहां कपकोट क्षेत्र अंतर्गत जंगल में बकरी चराने के दौरान एक महिला पैर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर महिला का शव बरामद कर लिया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के मुताबिक रीमा पुलिस चौकी, कपकोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पुलिस चौकी से ऊपर जंगल में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर HC राजेन्द्र रावत के हमराह SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया।
बताया जा रहा है उक्त महिला पुष्पा देवी, पत्नी विनोद कुमार, 35 वर्ष, निवासी- ग्वाड़, डंगोली, 02 दिन पूर्व बकरी चुगाते समय पैर फिसलने से खाई में गिर गयी थी जहाँ सर पर चोट लगने से उनकी मृत्यु की संभावना है।

SDRF टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें