उत्तराखंड – गंगोत्री हाईवे बस हादसा अपडेट , अब तक 7 लोगों की मौत 27 घायल , हेल्पलाइन नंबर जारी
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 33 तीर्थयात्री समेत कुल 35 सवार थे जिसमें 27 घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया दिया गया है इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। वही इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 27 घायल हुए हैं घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा रहा है। बस में करीब 33 लोग सवार थे। घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है। बस में 33 तीर्थयात्री और दो बस स्टाफ मौजूद था। आपदा प्रबंधन के मुताबिक जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है वहीं एक लापता की तलाश जारी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं। डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है।
हेल्पलाईन नम्बर जारी
:: दिनांक 20.08.2023 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है
सम्पर्क नम्बर
01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)
मो०- 7500337269
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख राहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें