Uttarakhand- दोस्त ने ही कर दी दोस्त की बेरहमी से हत्या, हथौड़े से किया वार फिर गला घोंटा, जानिए वजह

आरोपी को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है।
Haridwar Crime News- हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है।
पुलिस के अनुसार, बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी ललित और धर्मेंद्र दोस्त थे और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। करीब तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे। बीस दिन पहले ही दोनों ने चौहान मार्केट का कमरा छोड़कर रावली महदूद गांव में मकान मालिक सुखबीर सिंह का मकान किराये पर लिया था।
शुक्रवार रात सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में हत्या हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र को लंबे समय से पत्नी और दोस्त ललित के बीच अवैध संबंधों का शक था। चार दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी गांव गई थी और ललित भी उसके साथ चला गया था। इस बात से धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया।
जिसके चलते आरोपी ने पहले सोते हुए ललित के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग और कांस्टेबल सुंदर सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें