उत्तराखंड: यहां पैर फिसलकर बैराज में गिरा चार साल का मासूम , 48 घंटे बाद शव बरामद

- एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर 35 फीट गहराई से निकाला शव
देहरादून। यहां विकासनगर के ढकरानी बैराज में गिरे 4 साल के बच्चे का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है बच्चा 2 दिन पहले खेलते समय पैर फिसल कर बैराज में गिर गया था एसडीआरएफ द्वारा पिछले 2 दिन से रेस्क्यू एंड सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को एसडीआरएफ टीम को एक कॉलर द्वारा अवगत कराया गया कि चौकी हरबर्टपुर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में एक बच्चा नदी में डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही डाकपत्थर में व्यवस्थापित एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चा ढकरानी बैराज के पास खेल रहा था। खेलते समय उक्त बच्चा बैराज के किनारे चला गया व पैर फिसल जाने के कारण बैराज में गिरकर डूब गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा विगत 02 दिनों से लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
आज एसडीआरएफ टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह द्वारा बैराज में लगभग 35 फीट गहराई में जाकर सादिक पुत्र मासूम उम्र 4 वर्ष ग्राम ढकरानी विकासनगर के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें