Uttarakhand: पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी का निधन
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद अंतर्गत घनसाली से पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी का निधन हो गया है। 76 वर्षीय नेगी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार 27 जनवरी को हरिद्वार में होगा।
बलवीर सिंह नेगी उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा के भी सदस्य रहे। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में 1989 में टिहरी विधानसभा से जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में वह टिहरी जिले के घनसाली से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए। 2007 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर घनसाली से चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधानसभा में पहुंचे। नेगी जिला पंचायत के सदस्य भी रहे।
उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने उन्हें एक सरल, मिलनसार और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील नेता बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


