Uttarakhand: यहां बाघ का शव मिलने से हड़कंप , जांच में जुटा वन विभाग
वन पंचायत ढकना में मिला बाघ का शव
Champawat News – प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चन्द्र पंत ने अवगत कराया है कि बुधवार को ढकना बडोला के ग्रामीण महिलाओं ने वन पंचायत ढकना में एक बाघ के शव मिलने की सूचना वन विभाग वन को दी गई। ग्रामीणों द्वारा बताये गये स्थल की ओर सम्बन्धित वन आरक्षी तथा अन्य स्टाफ को घटना की पुष्टि हेतु भेजा गया। घटनाक्रम की पुष्टि के बाद वन क्षेत्राधिकारी चम्पावत को निर्देशित किया गया कि बाघ के शव के स्थान के चारों ओर सुरक्षात्मक घेरा बना दिया जाये तथा घटना स्थल पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड न की जाये। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत उप प्रभागीय वनाधिकारी ने भी घटना स्थल पर उपस्थित होकर क्षेत्र के चारों ओर कोम्बिग की गई।
उन्होंने कहा कि बाघ के शव के पोस्टमार्टम हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चम्पावत से सम्पर्क कर पोस्टमार्टम के लिये एन०टी०सी०ए० की गाईडलाइन के अनुसार दो पशु चिकित्सकों को भेजने का अनुरोध किया गया। पशु चिकित्सकों के द्वारा मृत बाघ की लम्बाई पूंछ सहित 220 से०मी० ऊंचाई 89 से०मी० छाती पर गोलाई 95 से० मी० एवं गर्दन गोलाई 58 से०मी० नापी गई। बाघ की मृत्यु लगभग 24 घण्टे पूर्व होना आकलित की गयी। मृत बाघ की अनुमानित आयु अधिकतम 5 वर्ष आकी गई। बाघ के आगे के दाहिने पंजे के सभी नाखून सुरक्षित पाये गये परन्तु आगे के बाएं पंजे के नाखून गायब मिले। पीछे के बाएं पंजे के दो नाखून सुरक्षित मिले, जबकि पीछे के दाएं पंजे का एक नाखून सुरक्षित मिला। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ० जे०पी० यादव व पशु चिकित्साधिकारी डॉ० वैशाली साह ने अपरान्ह 2.00 बजे बाघ का शव विच्छेदन प्रारम्भ किया।
शव विच्छेदन के उपरान्त बाघ के विभिन्न अंगो का सैम्पल विसरा जॉच व डी०एन०ए० जॉच हेतु सुरक्षित रखा गया है। जिसे क्रमशः भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जत नगर, बरेली व भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून को भेजा जा रहा है। घटना की जाँच उप प्रभागीय वनाधिकारी, लोहाघाट/चम्पावत नेहा सौन को सौंपी गयी है। बाघ के शव के नाखुनों के गायब होने की जाँच हेतु उप प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच दल गठित किया गया है। बाघ की मृत्यु का वास्तविक कारण विसरा जाँच, डी०एन०ए० जाँच परिणाम तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त ज्ञात हो सकेगा।
शव विच्छेदन के समय उप प्रभागीय वनाधिकारी लोहाघाट/चम्पावत, वन क्षेत्राधिकारी चम्पावत, रंग कारवां संस्था एन०जी०ओ० के तरूण पंत, ईश्वरी देवी, सरपंच ढकना वन पंचायत तथा चम्पावत वन क्षेत्र के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें