Uttarakhand Encounter: नए साल के पहले दिन पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
Encounter between police and miscreants on the first day of new year , Udham Singh Nagar-
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में नए साल के पहले दिन पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।
ऊधम सिंह नगर जिले में आज एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नशा सौदागर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा तस्कर के पैर में गोली लगी है। रिफाकत हुसैन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद मौके पर बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अब 11 बदमाश एनकाउंटर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस बेखौफ अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर “ऑपरेशन लंगड़ा” चला रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कुख्यात नशा तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
रिफाकत हुसैन पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में हत्या, बलवा और लूट के 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ के बाद मौके पर बदमाश की तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो
स्मैक बरामद किया है। दरअसल बीते 6 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले का चार्ज ग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक पुलिस 10 बेखौफ बदमाशों को टांग पर गोली मारकर ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ कर पुलिस बेखौफ अपराधियों को लंगड़ा बना चुकी हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों के जहन में अब पुलिस और पुलिस की गोली का खौफ हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें