उत्तराखंड रोजगार समाचार: पहाड़ में आज यहां लगेगा रोजगार मेला , देखें पूरी डिटेल
रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए NATIONAL CAREER SERVICE PORTAL में पंजीकरण अनिवार्य
Almora News: यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज 26 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में मंगलवार दिनांक 26 सितम्बर 2023 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें CAMP, 108 Emergency Service Dehradun, GK SECURITY and PRACEMENT SERVICES Nainital, SBI LEFE INSURANCE ALMORA, PUKHRAJ HEALTH CARE limited RADRAPUR, QUESS CORP Limited, Sky root International hadwani और LIC ALMORA के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में Emergency medical technician के 25 पदों, Driver के 25 पदों, सुरक्षा कर्मचारियों के 20 पदों, development officer के 13 पदों, WELNESS ADVISOR के 100 पदों, ट्रेनी के 200 पदों, मैनेजर और एजेंट्स आदि के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यदि आप भी इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको अपना पंजीकरण NATIONAL CAREER SERVICE PORTAL में अनिवार्य रूप से करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें