उत्तराखंड रोजगार समाचार : जूनियर इंजीनियर के एक हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

Dehradun , UKPSC Job Update: उत्तराखंड में लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। भर्ती के लिए तीन नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पेपर लीक की वजह से पूर्व में रद्द हुई जेई भर्ती के पद भी इसमें शामिल कर दिए गए हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक इस भर्ती से ग्रामीण निर्माण विभाग में जेई सिविल के 187, जेई इलेक्ट्रिकल के नौ, जेई टेक्निकल के पांच, सिंचाई विभाग में जेई सिविल के 75, जेई मैकेनिकल के 63, लघु सिंचाई विभाग में सिविल के 22, मैकेनिकल के 18, एग्रीकल्चर के छह, पंचायती राज विभाग में सिविल के 41, जल संस्थान में सिविल के 79 ,जल निगम में सिविल के 50, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के 12, पीडब्ल्यूडी में सिविल के 210, टेक्निकल के 16, मैकेनिकल के दो, इलेक्ट्रिकल के 24, ऊर्जा विभाग में नौ, आवास विभाग में सिविल के 135, कृषि विभाग में इंजीनियरिंग शाखा के 37, शहरी विकास विभाग में सिविल के 32, उरेडा में 10, पिटकुल में पांच व यूजेवीएनएल में 50 पद भरे जाएंगे।
भर्ती के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। भर्ती से सम्बन्धित रिक्तियों का विवरण, अर्हता और शर्तें इत्यादि आयोग की वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 से उपलब्ध विज्ञापन में उल्लिखित हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन करना सुनिश्चित करें। UKPSC Job Update

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें