उत्तराखंड रोजगार समाचार: बीआरओ में निकली 450 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती , आवेदन शुरू
Dehradun , Uttarakhand Job Alert – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने 466 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट, ड्राइवर रोड रोलर और ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती होगी इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता 10वीं पास है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
आवेदन प्रक्रिया
इन भर्तियों के लिए आवेदन 10 अगस्त 2024 से अधिकृत वेबसाइट bro.gov.in पर कर सकते हैं।
आयु सीमा
BRO भर्ती के लिए आयु सीमा
नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती में जारी पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक है। वहीं जारी प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार होगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जानी है।
शैक्षणिक योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। हालांकि प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखनी होगी।
आवेदन शुल्क
बीआरओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मात्र 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है । वहीं एससी/एसटी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए रिलैक्सेशन प्रदान किया गया हैI
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट या ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं तय मेडिकल मानकों के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें