उत्तराखंड रोजगार समाचार: कारागार विभाग में 213 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कारागार विभाग अंतर्गत पुरुष बंदी रक्षकों के 200 और महिला बंदी रक्षकों के 13 पदों, कुल 213 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। समूह ग के 213 पदों के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 रखी गई है।

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार 28 जून को विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। 1 जुलाई 2021 से आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा। 14 अगस्त 2021 आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। नेट बैंकिंग और डेविड कार्ड से 16 अगस्त तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी। दिसंबर 2021 में परीक्षा आयोजित होने का अनुमानित समय होगा। रिक्तियों की संख्या घटाई बढ़ाई जा सकती है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में वेतनमान ₹19900 से ₹63200 तक दिया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है, तथा शैक्षिक अहर्ता विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड से इंटरमीडिएट अथवा उसके संपत्ति घोषित परीक्षा उत्तीर्ण की गई हो तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान हो तथा लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने पर आयु में जेस्ट अभ्यर्थी को चयन सूची पर ऊपर रखा जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 100 अंकों का दक्षता परीक्षा होगी, जिसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। कम अंक पाने की दशा में अभ्यर्थी को उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से पृथक किया जाएगा। शारीरिक दक्षता में क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिनिग अप, बैठक, दंड बैठक और 3 किलोमीटर दौड़ आयोजित होगी। जबकि महिला बंदी रक्षक के लिए शारीरिक दक्षता में चिनिंग अप और 2 किलोमीटर दौड़ ही रखी गई है।
इसके अलावा लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए न्यूनतम सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45% तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 35% अंक लाना अनिवार्य होगा नहीं तो उन्हें लिखित परीक्षा में रिजेक्ट माना जाएगा। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन में प्रत्येक उत्तर का सही जवाब होने पर एक और गलत जवाब होने पर 1/4 ऋणआत्मक अंक दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु की गणना की तिथि 1 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹300 उत्तराखंड अनुसूचित जाति के लिए ₹150 और उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति के लिए ₹150 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹150 का शुल्क रखा गया है जिसे नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सभी सूचनाएं www.ssc.uk.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएंगी।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें